आज मालपुरा ब्लॉक में 3 केंद्रो पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके
मालपुरा । बीसीएमओ डॉ. संजीव चौधरी व डॉ.नासिर ने बताया की आज बुधवार को मालपुरा ब्लॉक के 3 केन्द्रों पर को - वैक्सीन के टीके लगाए जाऐंगे उन्होंने बताया आज सीएचसी मालपुरा, लावा व कुटका में को - वैक्सीन डोज के टीके लगाए जाएंगे।