सुरेश बेनीवाल
सिरोही (सच्चा सागर ) कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद हल्की बारिश के साथ बस्सी गांव मे चने के आकार के ओले गिरने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई हैं। शनिवार रात करीब 8 बजे बारिश हुई जो करीब 5 मिनट तक चली। इस दौरान चने के आकार के ओले भी गिरे। किसान कालूराम, ने बताया कि बारिश के साथ ओले गिरने से सरसो की फसल में नुकसान पहुंचा हैं।
