शिक्षको की मेहनत से खिलौना बैंक व वस्त्र बैंक की स्थापना अरनियामाल बालिका विद्यालय के बच्चे अब खेल खेल में पढ़ सकेंगे





टोंक ( सच्चा सागर) राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनियामाल में अन्त्योदय खिलौना बैंक व अंत्योदय वस्त्र बैंक का उद्घाटन किया गया। दिव्यांग शिक्षक बाबूलाल बैरवा ने बताया कि उनके द्वारा किए जा रहे नवाचारों को अंत्योदय सेवक दिनकर विजयवर्गीय ने अंत्योदय फाउंडेशन मुम्बई संस्थापक महेंद्र मेहता तक पहुंचाएं। उनके नवाचारों को देख डाॅनर निर्मला मेहता के सहयोग से खिलौना बैंक व संजय बोरदिया के सहयोग से वस्त्र बैंक स्थापित किया गया है। जिनका उद्घाटन पंचायत समिति टोंक प्रधान श्रीमती सुनीता गुर्जर, ब्लाॅक सरपंच संघ अध्यक्ष हंसराज फागणा,  अतिथि सत्यनारायण बैरवा सरपंच दाखिया,  उमराव सिंह जीएसएस अध्यक्ष सोनवा, बनवारी लाल बैरवा सरपंच सोनवा, श्रीमती उमा गौतम वरिष्ठ व्याख्याता डाइट टोंक, अशोक गुप्ता प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी टोंक, दिनकर विजयवर्गीय राष्ट्रीय प्रवक्ता नवोदय क्रांति, नवाचारी शिक्षक राकेश कुमार नामा, अनिल कुमार नागर, हनुमान प्रसाद मीणा, अजीम प्रेमजी समन्वयक मनीषा व शमीम, फोजूराम , विक्रम ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शांति लाल मीणा ग्राम पंचायत अरनिया माल ने की। अतिथियों का स्वागत  अरनियामाल पीईईओ राजाराम मीणा, चौथमल विजयवर्गीय, राजेंद्र एसएमसी अध्यक्ष, भागमल, राजेंद्र प्रजापत,  टीकाराम ने किया। संस्था प्रधान आरिफा, रजत, विशाल, अरुणा, सावित्री, वंदना, प्रहलाद माली व्याख्याता,अतर, कैलाश  आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने विद्यालय के सभी शिक्षकों के कार्यों की सराहना की।


यह की घोषणा - पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता गुर्जर और हंसराज फागणा सरपंच ब्लॉक अध्यक्ष टोंक की ओर से अलमारी, बक्सा, वाटर कूलर, पानी फिल्टर आरओ, 8 टेबल, 8 कुर्सियां देने की घोषणा की। इसी तरह सरपंच शांति लाल मीणा की ओर से कार्यक्रम का समस्त खर्चा वहन किया गया। सत्यनारायण बैरवा सरपंच दाखिया, उमराव सिंह जीएसएस अध्यक्ष सोनवा की ओर से 2100-2100, बनवारी लाल बैरवा सरपंच सोनवा ने 1100 तथा केदार पांचाल अरनिया माल ने 520 रूपएं का सहयोग किया। इस दौरान टोंक पंचायत समिति प्रधान से छतों की मरम्मत व बाउंड्री वाल को ऊंचा करने की मांग की गई। कार्यक्रम संयोजक व मंच संचालन शिक्षक बाबूलाल बैरवा ने सभी अतिथियों और ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने