-राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड के निजी विद्यालय संघ उनियारा ने समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी रजनी मीणा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 15 जनवरी तक समस्त विद्यालय बन्द हैं लेकिन कई राजकीय,गैर राजकीय व कोंचिंग संस्थान गुपचुप तरिके से संचालित हैं। जबकी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक मार्गदर्शन हेतु अभिभावको की स्वैच्छिक अनुमति का आदेश हैं जबकी इस नियम की अाड़ में पूर्ण समय तक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाएं संचालित हैं जो नियमों के विरुद्ध हैं। जबकी कई विद्यालय आज तक नियमों की पालना कर रहे हैं उनके नामांकन शुन्य के कगार तक रहा गया हैं। निजी विद्यालयों के संचालको का उपखण्ड अधिकारी से कहना हैं कि कमेठी गठित करके उन अवैध संचालित विद्यालयों के प्रति कानूनी कार्यवाही की जावें। ज़िससे कोविड़ 19 की पूर्ण रुप से पालना हो सके। ज्ञापन में निजी विद्यालय संघ उनियारा के अध्यक्ष भीमसिंह गौड़ ,मिडिया प्रभारी हरीश जैन,नरेंद्र बराला,राहुल शर्मा ,संजय गौतम ,राजेन्द्र मीणा ,जाकिर हुसेन सहित कई संचालकगण उपस्थित थे।
