किसान संवाद जन चेतना कार्यक्रम के तहत विधायक इंद्रा मीणा ने किया क्षेत्र का दौरा

 



   बोंली बागडोली(सच्चा सागर)  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार बामनवास विधायक इंद्रा मीणा ने किसान सवांद जनचेतना कार्यक्रम की सबसे पहले शुरुअात करते हुए क्षेत्र का दौरा किया। रूपरेखा तेयार होने के पश्चात पहले दिन विधायक मीणा ने पीपलवाडा, बागडोली, कोलाडा, थडोली, बांस टोरडा आदि ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने माला एवं साफा पहनाकर विधायक महोदया का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने विधायक महोदया से 

बिजली, पानी, सड़के, नालियो में जमा गंदगी आदि समस्या के बारे में अवगत करवाकर उनका जल्द से जल्द समाधान करवाने का आग्रह किया। विधायक महोदय ने अपने कार्यक्षेत्र के दौरान में सभी समस्याओं का समाधान करने का लोगो को विश्वाश दिलाते हुए उन्हें अवगत करवाया कि एक महीने में 132 करोड़ की लागत से बनने वाले 133 केवी बिजली पॉवर प्लांट का कार्य शुरू हो जाएगा इसके पूर्ण हो जाने के पश्चात क्षेत्र की बिजली की समस्या हमेशा के लिए खतम हो जाएगी। 4-5 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और दर्जनों सडको का कार्य प्रगति पर है और जल्द सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने, बनास नदी से जल आपूर्ति हेतु परियोजना चालू करवाने, बागडोली गांव से रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध करवाने, पीपलवाडा गांव में सार्वजनिक हॉस्पिटल बनवाने सहित क्षेत्र की सभी प्रकार कि छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान करवाने का विधायक महोदया ने क्षेत्रवासियों को विश्वाश दिलाया। साथ कहा की आप जब भी समस्या लेकर मेरे पास आओगे तो में उसका तुरंत समाधान करवाऊंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने