धर्मवीर मीणा
जयपुर (सच्चा सागर)
स्कूल कोचिंग कॉलेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षण संस्थाओं को खुलवाने के लिए तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा अनशन कर्ताओं ने आज काली पट्टी बांधकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास तथा महेश जोशी समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों से शिक्षण संस्थाओं के बंद रहने से शिक्षकों तथा शिक्षण संस्थाओं के संचालकों की दयनीय अवस्था की ओर ध्यान देने की अपील की ।जयपुर के सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला पर आज लगभग पचास स्कूल कोचिंग तथा कॉलेज के संचालकों एवं शिक्षकों ने सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत प्रभाव से बंद पड़ी शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश देने अथवा इन शिक्षण संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को आर्थिक मदद देने की अपील की ।
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के बंद रहने से इन शिक्षण संस्थानों में काम करने वाले शिक्षक तथा कर्मचारी अपने मूल व्यवसाय को छोड़कर सब्जी बेचने तथा मजदूरी करने के कार्य को करने के लिए मजबूर हैं वहीं कई ऐसे संचालक हैं जो लगातार छोटे अंतराल तक लॉक डाउन की घोषणा करने की वजह से शिक्षण संस्थाओं के खुलने की आशा में कहीं भी नौकरी नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में उनकी आर्थिक हालात बद से बदतर होते जा रहे है। सभी वक्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तुरंत प्रभाव से इस ओर ध्यान देने की अपील की है ऐसा नहीं करने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है
