देवली (विनोद धर्माणी)
बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए इनरव्हील क्लब देवली द्वारा ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को कंबल उड़ाए गए
। अध्यक्ष कमलेश मुंदड़ा ने बताया कि इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने रात को शहर के कई इलाकों बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, कोटा रोड, र अजमेर बायपास सभी जगह रात को घूम घूम कर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को और कपकपाती हुई सर्दी में सो रहे लोगों को कंबल उड़ा कर उनको थोड़ी राहत पहुंचाई क्लब सचिव सुशीला टाक ने बताया कि क्लब द्वारा 50 लोगों को ठंड से राहत के लिए कंबल उड़ाए गए और ठिठुरती हुई सर्दी में यह सेवा कार्य हर वर्ष क्लब द्वारा किया जाता है कंबल ओढ़ कर सभी के चेहरे पर राहत भरी मुस्कान ही इस कार्यक्रम की विशेषता थी इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष कमलेश मूंदड़ा ,क्लब सचिव सुशील टाक,क्लब उपाध्यक्ष जूली जैन, ज्योति मंगल, सोनू चौधरी, वंदना तोषनीवाल, हेमा बड़जात्या उपस्थित रहे।
