दो जेबीसी की सहायता से प्रशासन ने हटाया वर्षो पुराना अतिक्रमण




सीआर डीआर चुनाव से पहले ग्रामीणो ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार की दी थी चेतावनी


-राजेश सैन



बनेठा (सच्चा सागर) उपतहसील प्रशासन ने उपखंड अधिकारी रजनी मीना के आदेशानुसार दो जेबीसी की सहायता से नोन्दपुरा से श्यामपुरा जाने वाले मुख्य मार्ग से वर्षो पुराना अतिक्रमण हटाकर आमरास्ता ग्रामीणो की आवाजाही के लिए चौड़ा करने दिया गया है जिससे ग्रामीणो को राहत मिलेगी । नायब तहसीलदार रामकिशोर मीना ने बताया कि बिलासपुर ग्राम पंचायत के नोन्दपुरा से श्यामपुरा ग्राम जाने वाले रास्ते पर कई लोगो ने अतिक्रमण कर रखा था जिससे रास्ता सिकुड कर छोटा सा हो गया था । ग्रामीणो द्वारा सीआर डीआर चुनावो से पहले उक्त रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मतदान के बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई थी । ग्रामीणो की चेतावनी के बाद तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना और नायब तहसीलदार रामकिशोर मीना ने जाकर ग्रामीणो को चुनावो के बाद उक्त अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था जिस पर नायब तहसीलदार रामकिशोर मीना गिरदावर  हल्का पटवारी फूलेता बिलासपुर रूपवास ग्राम पंचायत प्रशासन तथा मेहंदवास पुलिस थाने का जाब्ता दो जेसीबी के साथ ग्राम मे पहुँचा तथा रास्ते का सीमाज्ञान कर ग्रामीणो से समझाइश कर दो जेसीबी मशीन की सहायता से उक्त अतिक्रमण हटाकर आम रास्ता चौड़ा कर दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने