पलाई,(सच्चा सागर)
पलाई कस्बें में आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम एवं हुकमपुरा पर पोषाहार सामग्री का महिलाओं-बच्चों को वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम पर कार्यरत आशा सहयोगिनी मंजू जैन एवं सहायिका चंद्रकला,हुकमपुरा पर कार्यरत कार्यकर्ता उगंता द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को पोषण सामग्री वितरित की गई।पोष्टिक पोषाहार का केन्द्र पर वितरण किया गया। ताकि महिलाओं एवं बच्चों में पौष्टिकता की कमी नहीं रहे। वहीं इनमें किसी भी प्रकार की बिमारियां उत्पन्न न हो और समय रहते हुए इनके शिकार होने से बचा जा सके। वहीं हुकमपुरा केन्द्र पर भी पोषाहार का वितरण किया गया।इस दौरान आशा सहयोगिनी मंजू जैन, सहायिका चंद्रकला,हुकमपुरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उगंता देवी, लाभान्वित महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे।
फोटो केप्सन08पीएल03पलाई के आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम पर पोषाहार का वितरण करते हुए।
