शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(संवाददाता - शिवराज मीना)। उनियारा पुलिस वृत्त क्षेत्र के अलीगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को पाटोली गाँव में धारदार तलवार लेकर घूमते पाये जाने व एक जने को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरे मामले में अवैध बजरी परिवहन की रैकी करते पाये जाने पर एक जने को गिरफ्तार किया गया है।
अलीगढ़ पुलिस थानाप्रभारी शिवजीलाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार को पाटोली गाँव में धारदार तलवार लेकर घूमते तथा एक जने को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने तुलसीराम (49) पुत्र हनुमान मीना निवासी पाटोली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार तलवार को भी जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्मस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को रविवार को केम्प कोर्ट एसीजेएम कोर्ट टोडारायसिह में पेश किया गया। वहीं अवैध बजरी परिवहन के वाहनों की रैकी करते पाये जाने पर एक जने को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अलीगढ़ थाना पुलिस ने बताया शनिवार रात को पुलिस जीप की रैकी कर अपने ट्रैक्टर ट्राली निकलवाने वाले तथा बजरी माफियाओं की मदद करने के आरोप में चान्दमल (23) पुत्र जगराम मीना निवासी आंसलगांव थाना अलीगढ़ जिला टोंक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी चान्दमल को पूर्व में भी अवैध बजरी परिवहन की रैकी करने के आरोप दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है।
