उनियारा में मेगा लोक अदालत का हुआ आयोजन, विभिन्न प्रकरणों का किया गया निस्तारण

मदन लाल सैनी

उनियारा (सच्चा सागर) कस्बें में शनिवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन न्याय परिसर उनियारा में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उदय सिंह आलोरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के न्यायालय में लंबित सिविल व फौजदारी प्रकरणों का आपसी समझाईस से निस्तारण किया गया ।इस दौरान जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, विभिन्न बैंकिंग इकाइयों के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लोक अदालत के माध्यम से लंबित व बकाया ऋण राशि प्रकरणों का निस्तारण करवाया।इस आयोजित लोक अदालत में 426में से 38प्रकरणों का निस्तारण किया गया।मेगा लोक अदालत ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पक्षकारों में दूरी बनाए हुए खुले में आयोजित की गई।इस दौरान अधिवक्ता  प्रेमचंद जैन एडवोकेट, मुज्ज्मिल सारण,बाबूलाल कासलीवाल, बरकतउल्ला सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने