कोरोना प्रचार प्रसार में नगरपालिका ने किए लाखो खर्च खुद पालिका अध्यक्ष ही उड़ा रही नियमो की धज्जियां
कोरोना सरकारी एडवाइजरी की नही कर रही पालना
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) नगर पालिका में सरकारी मद से कोरोना के सरकारी एडवाईजरी की पालना के लिए भले ही प्रचार प्रसार मे लाखों रुपये खर्च कर दिए हो। लेकिन खुद पालिका अध्यक्ष ही कोरोना की सरकारी एडवाजरी की धज्जियां उड़ा रखी है। पालिका अध्यक्ष ने मास्क को केवल दिखावी के तौर पर लटकाकर मास्क लगाने की औपचारिकता पूरी करती दिखाई दे रही है। वही सोशयल डिस्टेन्स की पालना कहि भी नही दिखाई दे रही है। कोरोना एडवाईजरी की पालना को भूल पालिका अध्यक्ष भीड़ में फोटो खिंचवाने में मशगूल दिखाई दे रही। वही प्रचार प्रसार में लाखो खर्च खुद ही उड़ा रही धज्जियां की चर्चा शहर में जोरो पर है।