.
शिवराज मीणा
उनियारा (सच्चा सागर) उपखंड के अलीगढ़ थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। अलीगढ़ थानाधिकारी शिवजी लाल ने बताया कि कस्बा पचाला के पास से मोबाईल वाट्सएप पर सट्टा पर्ची, रुपये पेसों से खाईवाली करते हुये सुरेन्द्र पुत्र शम्भुदयाल जाति शर्मा उम्र35 साल निवासी गीता भवन के पास शहर सवाई माधोपुर थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर उससे 1320/- रुपये व मोबाईल जप्त कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।इसी प्रकार बिशनपुरा के पास एनएच 116 पर धारदार छुरी लेकर घूमते पाये जाने पर राकेश पुत्र द्वारका जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी पचाला थाना अलीगढ़ जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया है तथा उससे एक धारदार छुरी जप्त कर राकेश मीणा के विरुध प्रकरण दर्ज किया गया है।इस तरह अलीगढ़ पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
