मुख्यपृष्ठ उपखंड क्षेत्र में मौसम का बदला मिजाज । 8:51 pm 0 उपखंड क्षेत्र में मौसम का बदला मिजाज मौसम में आई ठंडक रवि शर्मामालपुरा (सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र में अचानक मौसम में बदलाव हुआ। कही बून्दाबांदी तो कही क्षेत्र में ओले गिरे। मौसम में बदलाव होने के साथ ही उपखंड क्षेत्र ठंडक बढ़ गई है।