आयुषी नरुका ने भरी हुँकार, अपने क्षेत्र में किया प्रचार
सीआर वार्ड 12 कांग्रेस प्रत्याशी है नरूका
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) ज्यो ज्यो पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहे है त्यों त्यों ही चुनावो में प्रत्याशियों व मतदाताओं की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। प्रत्याशी घर घर मे दस्तक देकर मतदाताओ को रिझाने में लगे हुए है। वार्ड 12 से कांग्रेस की सीआर प्रत्याशी आयुषी नरूका ने भी हुँकार भरते हुए। सोमवार को घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क किया।