पेड़ों के रक्षासूत्र बांध लिया सुरक्षा का संकल्प

  पेड़ों के रक्षासूत्र बांध लिया सुरक्षा का संकल्प




मालपुरा (सच्चा सागर) बुधवार को पचेवर क्षेत्र के गांव बालापुरा में ग्राम विकास नवयुवक मंडल लापोडिया के द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के रखरखाव व विकास के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों व ग्राम विकास नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ता द्वारा वृक्षों की विधिवत पूजा-आरती की गई। इसके बाद तालाब में पुष्कर जल अर्पित किया गया फिर उनको रक्षा सूत्र बांधकर इन्हें बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चारगाह  भूमि विकास समिति के अध्यक्ष सोराज पुरी ने की। इस अवसर पर अध्यक्ष सोराज पुरी ने कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण की समस्या है। यदि हमें प्रदूषण से होने वाले नुकसान से हमें अपने आपको बचाना है, तो अधिक से अधिक संख्या में पौधो का रोपण उनका संवर्धन एवं सुरक्षा के कार्य करने होंगे।कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास नवयुवक मंडल लापोड़िया के कार्यकर्ता रामेश्वर सैनी ,कानाराम जाट ,निरंजन सैनी ,सोनू शर्मा नृसिंह  राठौड़ व ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने