पूर्व उपजिलाप्रमुख अवधेश शर्मा ने पचेवर में किया कांग्रेस कार्यालय का उद्धघाटन
ग्रामीणो में दिखा जोरदार उत्साह
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) पूर्व उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा ने पचेवर चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया। जिला परिषद वार्ड 1 से कांग्रेस प्रत्याशी रूपकला शर्मा का गुरूवार को पचेवर ग्रामवासियो ने जोरदार स्वागत सम्मान किया। कांग्रेस प्रत्याशी रूपकला ने जताया आभार। इस अवसर पर एडवोकेट अवधेश शर्मा, सरपंच प्रेम देवी, पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।