टोरडी में पंचायत समिति भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों में दिख रहा जोरदार उत्साह
नामांकन दाखिल कर लिया बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद
मालपुरा (सच्चा सागर) पंचायत समिति सदस्य वार्ड 11 से नामांकन दाखिल कर राम कहार ने बड़े बुजुर्गो का एक बार फिर बड़े उत्साह व उमंग के साथ आशीर्वाद लिया। इस दौरान युवाओ में जोरदार उत्साह दिखाई दिया। विगत चुनावो में जिस तरह युवाओं में जोश दिखाई दिया था। उससे भी जोरदार उत्साह इस बार युवाओ में अभी से दिखाई दे रहा है। खेर छोड़िये अब ये तो समय ही बताएगा किस प्रत्याशी में है कितना दम।
