चमेली पालीवाल ने सिंधोलिया झाड़ली सहित दर्जनों गांवो में किया सम्पर्क
चुनावो में दिखने लगी रंगत
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) राजस्थान पंचायतराज के जिला परिषद व पंचायत समिति के दूसरे चरण में 27 नवम्बर को होने वाले चुनावो के लिए प्रत्याशियों ने अपने दम खम के साथ जोड़ तोड़ बिठाना शुरू कर दिया है। वही प्रत्याशी घर घर जनसम्पर्क कर मतदाताओं को रिझाने में लग गए है। चुनावी समर में खुद महिला प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ दिनरात अपने समर्थन के लिए जी तोड़ मेहनत करती नजर आ रही है। वही कुछ ऐसे भी महिला प्रत्याशी है जो केवल अपने परिजनो की राजनीति के लिए ही खड़ी हुई है ऐसी महिला प्रत्याशियों ने अभी तक चुनावी समर के प्रचार प्रसार में भी कदम नही रखा है। सोमवार को वार्ड 4 कांग्रेस प्रत्याशी चमेली देवी पालीवाल ने सघन जनसम्पर्क करते हुए सिंधोलिया झाड़ली सहित दर्जनों गांवों में दौरा कर अपने समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।