एडवोकेट अवधेश शर्मा ने कांग्रेस के लिए किया डोर टू डोर सम्पर्क
नही डीग रहा अवधेश का प्यार दुलार
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) विधायक के प्रचार प्रसार के बावजूद रूपकला शर्मा का प्यार दुलार नही डीग रहा है। बुधवार को रूपकला शर्मा का गावो गावो में जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। शर्मा को मतदाताओं से मिल रहे भारी स्नेह के बाद शर्मा जता रही जनता का आभार।