दीपोत्सव पर घर घर दस्तक दे रहे प्रत्याशी
कर रहे ढोक प्रणाम
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में दीपोत्सव के पावन पर्व पर सभी प्रत्याशी घर घर दस्तक देते हुए ढोक प्रणाम के साथ मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए है। प्रत्याशी दीपोत्सव की ढोक के साथ ही दे रहे चुनाव की ढोक।