स्वयंसेवकों को दिलाई सतकर्ता की शपथ।

 

- सुरेश फागणा



निवाई (सच्चा सागर) नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर को जिला टोंक के विभिन्न विकास खंडों में सतकर्ता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोजन के निर्देशानुसार सत्तकर्ता जागरूकता सप्ताह 2020 का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक किया जा रहा है इसके अंतर्गत 28 अक्टूबर नेहरू युवा केंद्र टोंक के जिला कार्यालय में जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार जी ने सभी ब्लॉकों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों सत्तकर्ता की शपथ दिलाई । तथा बताया गया कि भारत सरकार की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा कहा गया कि हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें 2 गज की दूरी बनाए रखें। बिना मास्क कहीं नहीं जाए जब तक दवाई नहीं तब तक दिलाई नहीं नो मास्क नो एंट्री। और बताया गया कि हर ब्लॉक में सत्ताकर्ता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लेखाकार महेश कुमार जेमनी मल्टी टास्किंग स्टाफ सत्यनारायण जी शर्मा राष्ट्रीय युवा  स्वयंसेवक निवाई ब्लॉक रंग लाल मीणा उनियारा ब्लॉक हरी प्रसाद सेन महावीर सेन टोंक ब्लॉक से प्रीति महावर भागचंद बोरी सुनीता बेरवा मधुबाला चौधरी मालपुरा ब्लॉक से नरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने