लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर )कस्बे के राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय चाकसू में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिप्टी हेल्थ सीएमएचओ द्वितीय सुरेंद्र कुमार सैनी व सीनियर लिपिक कमलेश मीणा ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की व्यवस्था एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।वे सुबह जल्दी ही राजकीय सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक राजकीय सेटेलाइट अस्पताल के विभिन्न विभागों में पहुंचकर जांच किए। वे सबसे पहले डीडीसी, ओपीडी, लैब व लेबर रूम, आकस्मिक कक्ष, डाटा सेंटर, डाट्स कक्ष, ऑपरेशन थिएटर आदि का गहन जांच किए।इस दौरान महिला वार्ड में इलाजरत मरीजों से भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने स्टोर प्रभारी कमलराम मीणा मेलनर्स प्रथम तथा फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा से दवा भंडार में मौजूद दवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली । दवा वितरण केंद्र पर साफ सफाई और सभी दवाइयां सुव्यवस्थित तरीके से मिलने पर खुशी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान डिप्टी हेल्थ ने कंप्यूटर ऑपरेटरो को रोगी उपचार पत्रों को दैनिक शत-प्रतिशत की ई-औषधि सॉफ्टवेयर में इंद्राज करने के लिए निर्देश दिए तथा स्टोर इंचार्ज व फार्मासिस्ट को कोविड-19 मे अस्पताल स्टाफ व रोगियों के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के संसाधन सही मात्रा में उपलब्ध करवाने की निर्देश दिए। जांच के दौरान वे सभी विभाग के कर्मियेां को एक-एक कर बुलाकर उनकी उपस्थिति की जानकारी ली। विभिन्न बिदुओं पर जांच कर उन्होंने कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सेवा भाव का ध्यान रखते हुए कार्यों को निष्पादित करें। सरकार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चला रही है। इनका शत-प्रतिशत अनुपालन होना चाहिए। उन्होने कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारे कार्यो से ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए नियत समय पर पहुंच समय तक कार्य करने को कहा।इस मौके पर उन्होंने मौसमी बीमारी की रोकथाम के लिए सभी प्रकार की दवाइयां रोगियों को उपलब्ध शत् प्रतिशत करवाने की बात कही।निरक्षण के समय स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हंसराज मीणा,मेल नर्स प्रथम कमल राम मीणा,फार्मासिस्ट ओम प्रकाश मीणा, मेल नर्स पवन शर्मा ,शिवराज गुर्जर मौजूद थे।
