लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर)कस्बे में नये कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चिकित्सा टीम द्वारा सम्पर्क में आये लोगो की जानकारी जुटाकर उनके सेम्पल लिये जाते है। जब भी सम्पर्क के सेम्पल अंतिम चरण में होते है तो कोई ना कोई पॉजिटिव सामने आ जाता है जिसके चलते चिकित्सा टीम की भागदौड वापस शुरु हो जाती है। ऐसे में कोरोना योद्धा के रुप में काम कर रही चाकसू सेटेलाईट हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम को सांस लेने तक की फूर्सत नही मिल रही है। बलॉक सिएमएचओ सोम्य पंडित ,अस्पताल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत हॉस्पिटल की जिम्मेदारियो को निभाने के साथ ही संक्रमित मिले वार्ड में जाकर बडी लगन से अपनी सेवाये देते नजर आते है और संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आते है। डॉ. प्रजापत की सेवा भावना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व में जब कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढकर सामने आई तो डॉ. प्रजापत रात 12 बजे तक संक्रमित वार्ड में व्यवस्थाओ का जायजा लेते नजर आये।
