लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर )श्री दिगंबर जैन मंदिर बालवाड़ी चाकसू में अनंत चतुर्दशी का पर्व सानन्द मनाया । जैन समाज बालवाड़ी के अध्यक्ष अशोक कुमार गंगवाल रूपाहेड़ी वाले एवं महामंत्री दिनेश कुमार गंगवाल ने बताया कि, नित्य अभिषेक एवं शांति धारा के पश्चात चौबीसी भगवान का अर्घ एवं दश लक्षण पर्व की उत्तम ब्रह्मचर्य की पूजा की। एवं भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया गया, एवं इसके पश्चात अनंत चतुर्दशी के वार्षिक कलशाभिषेक किए गए । जिसकी माल की बोली श्री महावीर जी गौरव जी रिंकू जी सोगानी ने प्राप्त की । सायं काल आरती की गई ,एवं चालीसा पाठ किए गए ।वही आज सुबह श्री दिगंबर जैन मंदिर बालवाड़ी चाकसू में दसलक्षण पर्व सानंद संपन्न हुए । समाज के संरक्षक अशोक कुमार सोगानी एवं अध्यक्ष अशोक कुमार गंगवाल रूपाहेड़ी वाले ने बताया कि, आज प्रातः नित्य अभिषेक के बाद शांति धारा एवं सोलहकारण जी की पूजा की गई ।
उसके पश्चात चतुर्दशी के उपवास एवं 3 दिन के उपवास तेला करने वालों का पारणा किया गया ।3 दिन का तेला करने वाले परख सोगानी का समाज के लोगों ने सम्मान किया । इस अवसर पर महिलाओं ने विनती गीत गाए । यह जानकारी युवक मंडल अध्यक्ष अजय गंगवाल ने दी ।
