चौरू में 3 दिन से एक 55 वर्षीय अधेड़ के कोरोना पोजिटिव आने का मामला, - 3 दिन में भी चिकित्सा महकमे की नहीं टूटी नींद, - 3 दिन में भी मरीज के परिजनों की जांच एवं सैंपल नहीं लिए गये, यही हाल रहा तो कोरोना मरीजों की बढ़ सकती है संख्या, - चौरू में चिकित्सा विभाग बरत रहा है लगातार घोर लापरवाही




- शिवराज मीना



अलीगढ़/उनियारा/टोंक,(शिवराज मीना)। उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के चौरू में एक अधेड़ को कोरोना पोजिटिव आये हुये सोमवार को दिन हो गए हैं। चोरू में एक 55 वर्षीय अधेड़ के सवाईमाधोपुर में कराई गई कोरोना जांच में पोजिटिव का मामला सामने आया है। लेकिन चिकित्सा विभाग उसके बाद भी गम्भीर नहीं है। यदि चिकित्सा विभाग का यही रवैया रहा तो इसका खामियाजा क्षेत्र के कई लोगों को कोरोना के रूप में तथा आम जनता को भी भुगतना पड़ सकता है। चिकित्सा विभाग के लापरवाही की हद तो यह हो गई कि तीन दिन में भी चिकित्सा महकमें की गहरी नींद नहीं टूटी। तीन दिन में भी कोई भी चिकित्सीय दल पोजिटीव मरीज के परिजनों की जाँच करना या सैम्पल लेना तो दूर की बात है। कोविड-19 की पालना की हिदायत देने भी नहीं पहुचें। दिनों-दिन बिगड़ रहे हालातों के बीच भी आश्चर्यजनक यह है कि चौरु उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पांच माह से एएनएम तक नहीं है। इस माहमारी में भी संक्रमण फैलने के लिए भारी लापरवाही बरती जा रही है। आखिरकार चिकित्सा विभाग द्वारा चौरू क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के साथ इतना खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है?जिसकी जिम्मेदारी कोई भी उच्चाधिकारी नहीं ले रहे हैं। यदि विभाग एवं उच्चाधिकारियों का यही हाल रहा तो इसका खामियाजा आम जनता को कोरोना के रूप में भुगतना पड़ सकता है। इतना होने के बावजूद भी उच्च अधिकारी एवं विभाग अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं।


------ इनका कहना है ------


उक्त मामलें में चिकित्सा विभाग के उनियारा बीसीएमओ डा. रवीन्द्र खिचीं का कहना है कि चौरू में 55 वर्षीय अधेड के कोरोना पोजिटिव आने का मामला मेरी जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा मामला है तो पचाला पीएचसी प्रभारी से जानकारी लेकर मामलें को दिखवाते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने