राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) उपतहसील मुख्यालय पर गत दिनो लिये गए 75 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को मिलते ही कस्बे मे हड़कम्प मच गया । चिकित्सा विभाग द्वारा 15 कोरोना पॉजीटिव आने की पुष्टि की गई जानकारी दी गई जिसके बाद कस्बे मे अब तक कुल 23 पॉजीटिव आ चुके है । गौरतलब है कि कस्बे मे पहला कोरोना पॉजीटिव केस 27 अगस्त को आया था उसके बाद 28 अगस्त को 7 पॉजीटिव रिपोर्ट सामने आई जिसके बाद 2 सितंबर को 15 पॉजीटिव आने से बनेठा मे हड़कम्प मच गया । बुधवार को
कस्बे मे 15 पॉजीटिव आने की रिपोर्ट मिलते ही नायब तहसीलदार राम किशोर मीना, थाना प्रभारी हनुमान लाल चौधरी एंव चिकित्सा प्रभारी डा सिद्धार्थ मीना ने पीडित मरीजो के घर जाकर उनकी ट्रेवल एंव कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की सूची तैयार की तथा पॉजिटिव आने वाले सभी लोगो को आवश्यक दवाईयां देकर कोरोना गाईड लाईन की पालना करने के निर्देश देते हुए होम आईसोलेट कर दिया । पीएचसी प्रभारी डा सिद्धार्थ मीना ने बताया कि रविवार को 75 सैम्पल लेकर कोरोना जांच हेतु जयपुर भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई है जिनमे से 15 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है शेष की रिपोर्ट निगेटिव है । पॉजीटिव आने वाले लोगो को होम आईसोलेट कर दिया गया है वही उनके संपर्क मे आने वाले सभी लोगो की सूची तैयार की जा रही है जिनकी शीघ्र सैम्पलिंग कराई जायेंगी । अब तक कस्बे मे 23 पॉजीटिव केस सामने आ चुके है
