शहर में सड़कों की हालत खराब

 - सुरेश फागणा


निवाई (सच्चा सागर) शहर मे स्थिति एसडीएम कोर्ट के सामने जगदम्बा कालोनी2 मे सडक निर्माण नही होने के कारण हालात खराब होते जा रहे है।जिससे कालोनी वासियों को आने जाने मे काफी परेशानी हो रही है। कॉलोनीवासी अशोक लांगडी, श्रीराम चौधरी, सुरेश यादव,पप्पू लाल मीणा ने बताया कि बारिश के दिनो मे सडक निर्माण नही होने की वजह से कॉलोनी की महिलाओं को पानी लाने मे समस्या होती है। एवं राहगीर निकलते वक्त रपट होने की वजह से गिरने की संभावना बनी रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने