करेल_विद्युत_दुर्घटना में एक की मौत कई घायल।

 - सुरेश फागणा


सवाईमाधोपुर (सच्चा सागर) मलारना डूंगर उपखंड के ग्राम पंचायत मुख्यालय करेल में हुई #विद्युत_दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार करेल गांव में 11 केवी विद्युत लाइन का तार बहुत नीचे लगे होने से वहां से गुजर रहा वाहन तार की चपेट में आने से दुर्घटना घटित हुई। दुर्घटना में घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने अपने निजी वाहनों से सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर पहुंचाया गया जहां संतरी पुत्र हराल्या प्रजापत 50 वर्ष की मौत हो गई तथा अन्य घायलों का उपचार जारी है। घायलों में रामलाल मीणा, फोरिया प्रजापत, श्योराम प्रजापत, मुनिराज प्रजापत, सहित 4 लोग हैं।


आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलारना चौड़ पर नहीं मिला कोई डॉक्टर !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने