उनियारा पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले को किया गिरफ्तार

 चोरी का माल खरीदा, पुलिस ने किया गिरफ्तार



उनियारा( सच्चा सागर) पांच माह पूर्व किराने के गोदाम से हुई चोरी के माल को खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से चुराया गया सवा लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया है। सहायक उप निरीक्षक रतनलाल ने बताया कि चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी सुरेश पुत्र झूथाराम जाति जाट निवासी कलवा निया की ढाणी बस्सी जाजेड़ा, देवास थाना जोबनेर, जयपुर ग्रामीण का रहने वाला है।


आरोपी के पास से पुलिस ने सवा लाख रुपए का किराने के सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे रिमांड पर सौंपा गया। इस मामले में पूर्व में पुलिस ने सामान चुराने वाले मुख्य आरोपियों में तीन आरोपी जिनमें रूड मल उर्फ कजोड़ जाट, राजू उर्फ राजाराम जाट एवं मूलचंद जाट को गिरफ्तार किया कर लिया है।


रेकी करने वाला अभी भी फरार


किराने की गोदाम की रेकी करने वाला आरोपी राम कल्याण पुत्र किशन लाल गुर्जर निवासी चेतानी का रहने वाला है। आरोपी अभी भी फरार है। गौरतलब है कि सरदार बाग स्थित किराना के गोदाम मालिक राजू गुप्ता के गोदाम से 9 नवंबर की रात्रि में चोरों ने किराने का पिकअप भर सामान चुरा लिया था। इस मामले में थाना अधिकारी विक्रम सिंह का कहना है कि घटना में शामिल पांच आरोपियों में से चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एक फरार आरोपी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने