800 व 1500 मीटर दौड़ में जीते मेडल
जूनिया की बेटी मैना मूक-बधिर राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बनी विजेता
दूनी (सच्चा सागर) तहसील के जूनिया गांव की मूक-बधिर बेटी मैना ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीत जिला व प्रदेश का नाम भारत में रोशन किया है। 26वीं नेशनल मूक-बधिर प्रतियोगिता का आयोजन केरल के तिरुवंतपुरम में मार्च के अंतिम सप्ताह में हुआ था। प्रतियोगिता में मैना ने 1500 मीटर व 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौड़ में प्रथम विजेता रही मैना को अतिथियों ने मेडल व प्रमाण-पत्र सौंपा। विद्यालय समय से खेल-कूद में अव्वल रही मैना चार बार राज्य स्तरीय व दो बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता रह चुकी है। प्रतियोगिता में भाग ले चुकी मैना घर में चार भाई-बहिन में सबसे छोटी है। भाई दिपेश के अलावा तीनों भाई-बहिन मूक-बधिर है। मैना महाविद्यालय से स्पेशल बीएसटीसी कर चुकी है। गांव के केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मां छोटा देवी ने बताया कि चार भाई-बहिन में सबसे छोटी मैना बचपन से खेल-कूद में अव्वल रही है।