मेहन्दवास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ दो जनो को किया गिरफ्तार, स्वीफट डिजायर कार जब्त

 मेहन्दवास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ दो जनो को किया गिरफ्तार, स्वीफट डिजायर कार जब्त

 जिला स्तर की नाकाबन्दी के दौरान अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध बडी कार्यवाही


 



टोंक ( सच्चा सागर) पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान टोंक व बृजेन्द्र सिंह अति० पुलिस अधीक्षक जिला टोंक के निर्देशन में राजेश विद्यार्थी वृत्ताधिकारी वृत्त टोंक के आदेशानुसार जिला स्तर की नाकाबन्दी के दौरान थानाधिकारी ओमप्रकाश उ०नि० मय जाप्ता प्रहलाद पुरी हैड कानि0 373 व हंसराज कानि0 1145, श्री हरिराम कानि0 581, आशाराम कानि० 560 व मय चालक नन्दकिशोर कानि0 618 द्वारा दौराने नाकाबन्दी सोनवा टोल प्लाजा देवली से जयपुर जाने वाले मार्ग पर एक सफेद रंग की स्विफट डिजायर कार नम्बर DL-1ZD-3220 देवली की तरफ से आई जिसको रुकवाकर गाडी में सवार चालक सहित दोनों व्यक्तियों को नाम पता पूछा गया व गाडी की डिक्की चैक करवाने को कहा गया तो दोनो घबरा गये उनके हाब भाव देखकर संदिग्ध परिस्थितियां प्रतीत होने पर वाहन को चैक किया गया तो पांच प्लास्टिक के कटटे जिनमें अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। इस सम्बन्ध में उनके पास किसी वैध लाईसेंस के बारे में पुछा गया तो कोई लाईसेंस नही होना बताया गया जिस पर नियमानुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर मौके पर ही वाहन व डोडा पोस्त को जब्त किया गया तथा दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 101/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना मेहन्दवास पर दर्ज किया गया।


गिरफतारशुदा व्यक्तियों के नामः-


1. अमित शर्मा पुत्र श्री होरीलाल शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 24 साल निवासी घडी नंगला श्योराम थाना व तहसील खैर जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश 2. विष्णु कुमार पुत्र श्री मुरलीधर जाति ब्राहमण उम्र 28 साल निवासी रणजीतगडी थाना व तहसील खैर जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश


टीम-1. ओमप्रकाश उ०नि० थानाधिकारी थाना मेहन्दवास


2. श्री सवाई राम स०उ०नि० थाना मेहन्दवास


3. श्री प्रहलाद पुरी हैड कानि0 373 थाना मेहन्दवास


4. श्री हंसराज कानि0 1145 थाना मेहन्दवास


5. श्री हरिराम कानि0 581 थाना मेहन्दवास


6. श्री आशाराम कानि0 560 थाना मेहन्दवास


7. श्री नन्दकिशोर चालक कानि0 618 थाना मेहन्दवास

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने