सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ एक बदमाश गिरफ्तार किया है। ग्राम तारण के पास जंगल से एक अवैध 12 बोर एक नाली बन्दूक, 22 जिन्दा कारतूस व 3 खाली कारतूस, 3 धारदार चाकू सहित रामप्रसाद कोकी पुत्र हरजीलाल जाति मोग्या, उम्र 42 साल निवासी बीसलपुर कॉलोनी, पीलीतलाई को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी जयमल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेशानुसार अतिरिक्त
टोंक. ( सच्चा सागर) पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र भाटी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में सहायक उप निरीक्षक केसरलाल आदि ने कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है। इसी प्रकार शकुन्तलम होटल के सामने सर्विस रोड सन्तोष नगर कॉलोनी टोंक से पुलिस ने अभियुक्त मोनू बैरवा पुत्र रामभरोसे जाति बैरवा उम्र 26 साल निवासी रैगरों का मोहल्ला छावनी थाना पुरानी टोंक को डिटेन कर मुल्जिम के कब्जे से अवैध देशी शराब के 48 पव्वों को जब्ज किया है। पुलिस कार्रवाई में अम्बालाल, केसरलाल, गिर्राज, अम्बालाल, मुकेश कुमार, शंकरलाल, रामबिलास व सम्पत आदि शामिल थे।