सवाईमाधोपुर में 9 खरीद केन्द्र पर होगी एमएसपी पर फसल की खरीद, पंजीयन शुरू ।
सवाईमाधोपुर में 9 खरीद केन्द्र पर होगी एमएसपी पर फसल की खरीद, पंजीयन शुरू
सवाईमाधोपुर ( सच्चा सागर) सवाईमाधोपुर जिले मे एमएसपी पर फसल खरीद का पंजीयन शुरू हो गया है , अब सरकार 9 केन्दो पर फसल खरीद शुरू करने जा रही है , अब फसल बेचने के बाद फसल का भूगात किसान के बैंक खाते मे होगा इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है , जिससे किसानो को अपनी फसल का फायदा मिलने की उम्मीद है , जिले में सरसों और चना की समर्थन मूल्य पर राजफैड ने खरीद की तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में खरीद के लिए 9 केन्द्र बनाए गए है। समर्थन मूल्य पर आज से ऑनलाइन पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) शुरू होंगे। 10 अप्रैल से किसान सरकारी खरीद केंद्र पर फसल को बेच सकेंगे। समर्थन मूल्य पर कृषि उपज को बेचने के लिए किसानों को पहले जमाबंदी और खसरा गिरदावरी लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मोबाइल पर किसान को कृषि उपज खरीद की तारीख का मैसेज आएगा। मैसेज आने पर उस दिन अपनी उपज को लेकर संबंधित खरीद केन्द्र पर पहुंचना होगा। वहां पर खरीद के बाद संबंधित किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। इससे किसान को बार-बार चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। गौरतलब है कि जिले में रबी फसल की कटाई का दौर शुरू होने के बाद से मंडी में कृषि जिंसों की आवक बढ़ गई है। इसी के साथ मंडी में सरसों की भी अच्छी आवक हो रही है। अब समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने से किसानों को राहत मिल सकेगी।
इस बार सरसों का समर्थन मूल्य
राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋणों की अदायगी तिथि आगे बढ़ाने की स्वीकृति दी है। राज्य सरकार के इस निर्णय से 2.19 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि इस संबंध में वित्त विभाग से स्वीकृति
5950 रुपए प्रति क्विंटल एवं चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। किसान अपने क्षेत्र की क्रय-विक्रय या ग्राम सेवा सहकारी समिति केन्द्र पर उपज का विक्रय कर सकते है। उपज की राशि किसान के जन आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में ऑनलाइन जमा होगी। किसानों की सुविधा के लिए इस बार राजफैड में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसके नबंर 18001806001 है। किसान अपनी फसल को साफ-सुथरा करके तथा छानकर क्रय केन्द्रों पर लाएं। जिससे गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप उपज का विक्रय हो सके।
ई-मित्र पर करवाना होगा पंजीकरण: जिले के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों और
मिल चुकी है। केन्द्रीय सहकारी बैंकों
द्वारा पैक्स-लैम्प्स के माध्यम से
खरीफ-2024 में ऋण प्राप्त करने वाले
किसान अब 30 जून, 2025 अथवा
ऋण लेने की तिथि से 12 माह, जो भी
पहले हो, ऋण राशि चुका सकेंगे।
अल्पकालीन फसली ऋणों की भुगतान तिथि बढ़ाई, 2.19 लाख किसानों को लाभ
पूर्व में ऋण चुकाने की अवधि 31 मार्च, 2025 निर्धारित थी, जिसे आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। राज्य सरकार ने इस मांग को स्वीकार करते हुए
चना बेचने के लिए ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन के लिए किसान को फसल गिरदावरी एवं बैंक पासबुक ले जाकर पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। फसल खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी। किसान एक जन आधार कार्ड से सिर्फ एक बार ही रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को दूसरा जन आधार कार्ड लगाना होगा।
आरओ राजफैड चंद्रभान पारासर ने बताया कि जिले में किसानों से एमएसपी पर खरीद के लिए सरकार ने 9 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं। जिसमें बॉली ब्लॉक के केवीएसएस बौंली, मलारना डूंगर में भाड़ौती, गंगापुर सिटी, बामनवास, खंडार, चौथ का बरवाड़ा,
किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि तिथि आगे नहीं बढ़ाए जाने पर लगभग 2.19 लाख किसानों पर बकाया लगभग 778 करोड़ रुपए का ऋण अवधिपार हो जाता। ऐसी स्थिति में इन किसानों को शून्य ब्याज दर पर फसली ऋण सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता। साथ ही ऋण अवधिपार होने की स्थिति में उन्हें 2 प्रतिशत पेनल्टी का भुगतान भी करना पड़ता।
सवाई माधोपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित खंडार के बालेर और बहरावंडा कला में राजफेड की ओर से खरीद केन्द्र खोले गए हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि हर खरीद केन्द्र पर मॉनिटरिंग टीम तैनात होनी चाहिए। ताकि सैंपलिंग के नाम पर ठेकेदार या सोसाइटी की मनमानी नहीं हो। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद केन्द्रों पर बेचने वाले किसानों की वीडियोग्राफी भी करवाई जाए। उन्होंने गड़बड़ी करने वाली सोसाइटी और ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने और उन्हें ब्लैक लिस्ट करके पेनल्टी पेन लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन केन्द्रों पर पहले अगर कोई गड़बड़ी सामने आई है, तो उन्हें खरीद की अनुमति नहीं देने पर भी विचार कर रही है ।