टोंक ( सच्चा सागर) विकाश सांगवान पुलिस अधीक्षक जिला टोंक व बृजेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला टोंक के आदेशानुसार, श्रीमान रघुवीर सिंह माटी वृत्ताधिकारी वृत उनियारा के पर्वेक्षण में मन थानाधिकारी देवेन्द्र सिह उनि० के निर्देशन में लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान दिनांक 01.04.2025 को कस्बा सोप मे मठ के पास कन्जर बस्ती रोड सोप के पास से आरोपीया श्रीमति शिमला देवी पत्नि हरेश जाति कंजर उम्र 40 साल निवासी कंजर बस्ती, सोप थाना सोप जिला टोंक के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोतल मे अवैध हथकड शराब करीब 02 लीटर को बिना लाईसेन्स व अनुज्ञा पत्र के ले जाती पाये जाने पर गिरफ्तार कर आरोपीया के विरुध धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मे प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान जारी है ।
टीम का विवरण-
1. श्री जयसिह हैड कानि. 407 पलिस थाना सोप
2. श्री मीठा लाल कानि. 1070 पुलिस थाना सोप
3. श्रीमति रेखा महिला कानि. 865 पुलिस थाना अलीगढ
