प्रदेश में विकास एवं सुशासन के लिए जनता का साथ सरकार की ताकत- सीएम भजनलाल

 प्रदेश में विकास एवं सुशासन के लिए जनता का साथ सरकार की ताकत- सीएम भजनलाल



पत्रकारों को दी हेल्थ कवरेज आरजीएस की सौगात, 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास


डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार 


जयपुर। भीलवाडा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे उन सब वादों को धरातल पर उतर जा रहा है और प्रदेश के विकास व सुशासन में जनता का साथ ही सरकार की ताकत है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने सुशासन के जरिये प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान की है। इसी क्रम में सुशासन उत्सव के जरिये प्रदेश के विभिन्न वर्गों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है ।। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में सुशासन केवल कागजों में ही था और कांग्रेस शासन में युवाओं के साथ कोठारा घाट हुआ तो वहीं दूसरे कांग्रेस ने गरीबों किसानों किसानुभूति के साथ धोखा किया था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की औधोगिक इकाइयों किसानों और आम जनता को पर्याप्त बिजली मिलेगी इसके लिए हम प्रयासरत है और अभी तक बिजली की कोई कमी भी नहीं है। उन्होंने भीलवाड़ा की औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया । 


मुख्यमंत्री राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कडी में शुक्रवार को भीलवाड़ा के नगर निगम के चित्रकूट में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव के समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही । इस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन से पूर्व विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।





समारोह में शर्मा द्वारा डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश, हरित अरावली विकास परियोजना एवं अन्नपूर्णा भण्डार के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही प्रत्येक जिले की पंचगौरव बुकलेट भी जारी की गई। 


इस समारोह में विशेष रूप से मुख्यमंत्री शर्मा ने पत्रकारों की हेल्थ कवरेज योजना (आरजेएचएस) का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक करने के दिशा-निर्देश जारी किए साथ ही चिकित्सा ऐप लॉन्च की गई । अब इस ऐप के माध्यम से रोगी को अपने उपचार के लिए अस्पताल में आकर लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी वह इस ऐप के जरिए ही अपना रजिस्ट्रेशन करा कर घर बैठे भी उपचार करवा सकता है। कार्यक्रम में अटल ई-गवर्नेंस अवार्ड भी दिए ।


समारोह को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी संबोधित किया देवनानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल के कार्यों की और सरकार की सराहना की तथा नव वर्ष पर राजस्थान दिवस मनाने के निर्णय की काफी सराहना की और उन्होंने कहा कि जिसकी नीति और नियत एक जैसी हो तभी प्रदेश में या किसी देश में सुशासन आ सकता है समारोह को उप मुख्यमंत्री एवं भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने भी संबोधित किया इससे पूर्व यूडीएच के शासन सचिव वैभव गालरिया ने कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी।


समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवाई माधोपुर हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर प्रतापगढ़ और उदयपुर के लाभार्थियों से संवाद भी किया ।


सीएम भजनलाल शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम से डेढ घंटे देरी से भीलवाडा पहुंचे। माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने पर उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगवानी की


इस अवसर पर विधानसभा वासुदेव देवनानी,डिप्टी सीएम डाॅ. प्रेम चंद बैरवा,अभियांत्रिक मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जिले के सभी विधायकगण ,जिला प्रमुख श्रीमती बरजी भील,नगर निगम आप और राकेश पाठक , जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा मंच पर आसीन थे ।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने