मुख्यमंत्री की सभा में आए लोगों को दिए बासी और खराब भोजन के पैकेट

 मुख्यमंत्री की सभा में आए लोगों को दिए बासी और खराब भोजन के पैकेट


डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार 


जयपुर। भीलवाडा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भीलवाड़ा शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए आम जनता को भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की ओर से वासी एवं बदबूदार भोजन के पैकेट दिए गए ।





राजस्थान दिवस के उपलक्ष में प्रदेश भर में साप्ताहिक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं और इसी कड़ी में शुक्रवार को भीलवाड़ा के नगर निगम के चित्रकूट धाम में आयोजित राजेश तेरे विकास एवं सुशासन उत्सव समारोह में शामिल होने आए जिलेवार से आमजन को समारोह समापन के पश्चात भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की ओर से भोजन के पैकेट वितरित किए गए। लेकिन आश्चर्य की बात है कि जब लोगों ने इस पैकेट को भोजन करने के लिए खोला तो उसे पैकेट में रोटियां सूखी हुई थी और सब्जियों में बदबू आ रही थी चावल बास हुए थे। ऐसा बदबूदार और खराब खाना देखकर कई लोगों ने तो भोजन के पैकेट फेंक दिए और कई लोग सरकार को कोसते नजर आए ।


इस संबंध में जब हमने जांच पड़ताल के तो पता चला कि नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा करीब 4:30 हजार भोजन के पैकेट प्रति पैकेट ₹90 रुपए की दर से बनवाए गए थे और वितरित किए गए थे। यह भोजन के पैकेट न्यास की ओर से चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को भोजन बनाने वाली फर्म को ठेका देकर बनवाया गया था ऐसी जानकारी सामने आई है । जब हमने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी दो चैतन्यपुरी गोस्वामी से संबंध में जानकारी चाहिए तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए सारी जिम्मेदारी न्यास पर डाल दी ।


इनकी जुबानी


वितरित किए गए भोजन के पैकेट के भोजन को चेक करने की जिम्मेदारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा रसद विभाग की थी हमने तो केवल भुगतान किया था। फिर भी अगर भोजन के पैकेट में बासी और खराब भोजन निकला है तो इसकी जांच करते हैं और ठेकेदार को इसका भुगतान रोक दिया जाएगा। 


ललित गोयल (आईएएस)

नगर विकास न्यास सचिव

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने