शिक्षा अधिकारी ने किया मूल्यांकन केन्द्र का निरीक्षण

 *शिक्षा अधिकारी ने किया मूल्यांकन केन्द्र का निरीक्षण*



 बनेठा ( सच्चा सागर) टोंक जिले के उनियारा उपखंड के ब्लॉक स्तरीय मूल्यांकन केन्द्र राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा की कॉपियों की उचित जांच को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा ने मूल्यांकन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। मूल्यांकन केन्द्र पर अचानक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पहुंचने से जिम्मेदार हरकत में आ गए। सीबीईओ हरिराम मीणा ने जांच परीक्षक एवं मूल्यांकन प्रक्रिया में तैनात सभी कार्मिकों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने मूल्यांकन केंद्र का सघन निरीक्षण किया और सभी व्यवस्था ठीक पाई गई। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य में नियुक्त सभी परीक्षक सावधानी के साथ अपने कार्य को पूर्ण करें। किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नहीं है। सभी परीक्षक मूल्यांकन प्रक्रिया में शुचिता का ध्यान रखें और बिना किसी त्रुटि के तय समय तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण करें। प्रभारी मुकेश मीणा ने उपस्थित कर्मचारियों द्वारा विज्ञान विषय की कॉपियां जांच की सूचना दी। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ही कक्ष में उपस्थित रहें। कक्ष में किसी अन्य का आवागमन न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। बता दें कि प्रदेश में इन दिनों सभी जिले में कक्षा आठवीं बोर्ड की परीक्षा संचालित की जा रही है जो 20 मार्च से प्रारंभ हुई है और 2 अप्रैल को समाप्त होगी। उपस्थित शिक्षकों में रामअवतार, राकेश कुमार शर्मा,दयाराम मीणा,आत्माराम, टीकाराम मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने