चैत्र नवरात्र का शुभारंभ के साथ , कांटोली आश्रम के पीठाधीश्वर ने भक्तो को बांटी टी-शर्ट

 चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ के साथ , कांटोली आश्रम के पीठाधीश्वर ने भक्तो को बांटी टी-शर्ट 



निवाई। उपखंड क्षेत्र के कांटोली गांव मे स्थित मां भद्रकाली मंदिर के पीठाधीश्वर संत श्रीराम महाराज अघोरी के द्वारा चैत्र नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही मंदिर मे दर्शन के लिए आये सैकड़ो भक्तो को टी-शर्ट बांटी गई इस दौरान सैकेंडो मां भद्रकाली के भक्तगण उपस्थित रहे, मां भद्रकाली मंदिर पर चैत्र नवरात्र के प्रारंभ के साथ ही दिनभर भक्तो का तांता लगा रहा , वही यह चमत्कारिक मंदिर जन-जन की आस्था केन्द्र है तथा यहां पर चलाये जा रहे नशामुक्ति कार्यक्रम अभियान की प्रदेशभर मे पहचान बन चुकी है तथा लाखो लोगो के जीवन मे प्रकाश हुआ है , नशा छोड़कर वो भक्तगण आश्रम पर आते है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने