झिलाय के तालाब में तैरता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव , फैली सनसनी

 झिलाय के तालाब में तैरता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव पहले सनसनी । 

- रामबिलास लांगड़ी


निवाई ( सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र के झिलाय गाँव मे नरसी सागर तालाब मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना के बाद निवाई पुलिस थाना प्रभारी रामजीलाल बैरवा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव तालाब से बाहर निकल गया है थानाधिकारी रामजी लाल ने बताया कि मृतक कि जेब से मिली पर्ची मिली है जिसमे लिखे नम्बर के आधार पर मृतक आगरा का निवासी होने का पता चला है, शव को सीएससी मुर्दाघर झिलाय में रखवाया गया है , मृतक के परिजनों के आने के बाद शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कल दिन में झिलाय कस्बे में घूम रहा था वहीं मृतक की जेब से नींद की गोलियां मिली है नरसी तालाब में शव तैरता हुआ मिलने की सूचना के बाद सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा होगी तथा सूचना आग की तरह फैल गई इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने