हत्या , चोरी , नकबजनी जैसे जघन्य अपराध का 7 महिने से फरार आरोपित गिरफ्तार, टोंक के मेहन्दवास थाना पुलिस के हत्थे चढा हत्या , चोरी , नकबजनी का आरोपित
टोंक ( सच्चा सागर) टोंक पुलिस अधीक्षक विकास सागवान अतीत पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशानुसार डिवाइसपी राजेश विद्यार्थी टोंक के सुपरविजन में थानाधिकारी ओम प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में सवाई राम सहायक उप निरीक्षक टीम द्वारा धारा 193(9) बीएनएसएस में वांछित आरोपी अंबालाल उर्फ गलियां उर्फ राकेश और मुकेश पुत्र देव मोग्य निवासी घाटी थाना मलपुरा हाल ही डिग्गी मालपुरा को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है जिसको न्यायालय पेश किया गया जहां से jc भेज दिया गया है पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर गिरफ्तार किया तथा जिला कारागार टोंक में दाखिल करवाया गया है मुलजिम से पूछताछ के दौरान टोंक जिले के अलावा अन्य जिलों में भी चोरी नकबजनी की वारदात कबूल की है मुलजिम द्वारा नागौर के परबतसर के आसपास के कई इलाकों में नगद रुपए हुए व गहने चोरी करना सवाई माधोपुर बोली इलाके में एक मोटरसाइकिल चोरी जयपुर शहर में वह आगे के आसपास गांव में मोटरसाइकिल नगदी रुपये सोने चांदी के गहनों की चोरी एवं दूदू के पास एक गांव में सुनार की दुकान से चोरी की वारदात कबूल की है मुलाजिम ने पूछताछ के दौरान बताया कि कालू , हेमराज मोग्या कन्हैया मोग्या चोरी नकबजनी करने में इसके साथ थे मुलजिम आदतन चोरी का आदि और शातिर किस्म का है मुलजिम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिन में रैंकी करता रात में मकान खिड़की व जाली तोडकर नगदी गहने मोटरसाइकिल आदि की चोरी कर लेता था ।
चोरी व लूट की वारदात के दौरान हत्या भी कर देता है आरोपित-
मुलजिम अपने सहायोगियों के साथ मिलकर दिन में रैकी कर रात में मकानों के खिडकी व जंगले तोडकर नगदी, गहने व मोटरसाईकिल आदि की चोरी करते है, मुलजिम चोरी व लूट की वारदात के दौरान हत्या भी कर देते है।
मुलजिमान द्वारा की गई कुल 11 वारदातों का खुलाशा :-
1-ग्राम खरेडा में रात के समय घर में घुसकर नगदी, जेवरात व मोटरसाईकिल चारी की।
3-बोली सवाईमाधोपुर से एक मोटरसाईकिल व नगदी व जेवरात चोरी की।
4- दूद जिला जयपुर के पास एक गांव में सुनार की दुकान में गहने चोरी की।
5-करीब सालभर पहले गर्मियों के दिनों में ग्राम माण्डण परबतसर नागौर में रात्रि के समय मकान में घुसकर नगदी व जेवरात की चोरी की।
6-करीब सालभर पहले गर्मियों व बरसात के दिनों में ग्राम गांगवा परबतसर में मध्य रात्रि को सूने मकान की खिड़की तोडकर मकान में घुसकर नगदी व जेवरात की चोरी की।
7-गांगदा परबतसर की चोरी के 5-6 दिन बाद ही ग्राम कचौलिया मकराना में मध्य रात्रि को मकान की दिवार के पीछे से खिडकी तोडकर मकान में घुसकर नगदी व जेवरात की चोरी की। 8-गांगवा परबतसर की चोरी के 1-2 दिन बाद ही ग्राम लावटा पबरतसर में मध्य रात्रि को मकान के साईड की दिवार का सेक्शन तोडकर मकान में घुसकर नगदी व जेवरात की चोरी की। 9-करीब सालभर पहले बारिस के दिनों में करवा की ढाणी परबसर में भी रात्रि के समय खिडकी तोडकर मकान में घुसकर नगदी व जेवरात चोरी की।
10-पाँच छः महिने पहले दिपावली के आस पास ग्राम काछेडे नावां में रात्रि के समय में 2-3 मकानो का सेक्शन व खिडकी तोडकर मकान में घुसकर नगदी व जेवरात चोरी की। 11-काछेडा गांव की चोरी के 5-7 दिन बाद ही ग्राम बुध्देवपुरा कुचामन में रात्रि के समय सेक्शन
सरियों को घुमाकर मकान में घुसकर नगदी व जेवरात चोरी की
मुलजिम के विरूध्द दर्ज प्रकरणों का विवरणः-
1-मु0नं0 142/2011 धारा 302, 394, 201 भादस थाना दूनी जिला टॉक
2-मु0नं0 79/2013 घारा 341, 323,325, 34 भादस थाना मालपुरा जिला टोंक
3-मु०नं० 138/2016 धारा 460,302,392,34 भादस थाना दूनी जिला टॉक
4-मु0नं0 344/2016 धारा 302, 392 भादस थाना जोबनेर जयपुर।
5-मु0नं0 143/2014 धारा 457,380 भादस थाना पीपलू जिला टोंक
6-मु0नं0 187/2017 धारा 392 भादस थाना बरवाडा जिला सवाईमाधोपुर।
7-284/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस थाना मेहन्दवास जिला टोक
8-21/2025 धारा 303 (2) बीएनएस ग्राम खरेडा थाना मेहन्दवास जिला टोंक।
9-91/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ग्राम हमीरपुर थाना मेहन्दवास
टीम :-
1-श्री सवाईराम सउनि थाना मेहन्दवास
2-श्री हंसराज कानि० 32 थाना मेहन्दवास
3-श्री राधामोहन कानि० 70 थाना मेहन्दवास ।
4-श्री रविप्रकाश कानि0 643 थाना मेहन्दवास ।
5-श्री शैतान सिंह कानि0 488 थाना मेहन्दवास
