पुलिस थाना पीपलू द्वारा अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही
> अवैध बजरी परिवहन में प्रयुक्त 01 देक्टर मय ढोली जब्त व आरोपी ट्रेक्टर चालक गिरफ्तार
> बजरी परिवहन हेतु पुलिस की रैकी करते हुये एक गैरसायल गिरफ्तार व प्रयुक्त कार जब्त
टोंक( सच्चा सागर) पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा अवैध बजरी खनन/परिवहन/भण्डारण / निगर्मन रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लोकल एंव माईनर एक्ट की कार्यवाही हेतु बृजेन्द्र सिंह भाटी अति० पुलिस अधीक्षक टोंक व अरविन्द कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त पीपलू के पर्यवेक्षण में उदयवीर सिंह उ०नि० थानाधिकारी पीपलू के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 29.03.2025-30.03.2025 की रात्रि में अवैध बजरी खनन / परिवहन रोकथाम हेतु कार्यवाही करते हुये ईलाका हाजा में अवैध बजरी परिवहन करते हुये 01 ट्रेक्टर मय टोली मय अवैध बजरी से भरी हुई को जब्त किया गया जाकर आरोपी चालक मुकेश बैरवा पुत्र श्री मदनलाल जाति बैरवा उम्र 26 साल निवासी खजूरिया थाना माधोराजपुरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस सबंध में थाना हाजा पर अपराध अन्तर्गत धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है।
इसके अतिरिक्त ईलाका हाजा में अवैध बजरी परिवहन हेतु पुलिस की रैकी करते हुये एक गैरसायल सूरज बैरवा पुत्र श्री मदनलाल जाति बैरवा उम्र 24 साल निवासी खजूरिया थाना माधोराजपुरा जिला जयपुर को धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया जाकर रैकी मे प्रयुक्त कार i10 No. RJ 02 CC 1759 को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया है।
थाना क्षेत्र में आगे भी अवैध बजरी खनन, परिवहन, निगर्मन व भण्डारण पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
गठित टीम का विवरणः-
1. कुलदीप सिंह सउनि थाना पीपलू
2. विजय सिंह कानि 243 थाना पीपलू
3. नरेश कानि 465 थाना पीपलू
4. दिनेश चालक कानि 189 थाना पीपलू।


