जिला कलेक्टर ने किया जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण
टोंक ( सच्चा सागर) जिला कारागृह टोंक पर जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा जेल प्रशासन द्वारा 05.15 pm से 06.15 pm तक आकस्मिक एवं सघन तलाशी ली गई। सौम्या झा जिला कलेक्टर टोंक, के नेतृत्व में विकास सांगवान पुलिस अधीक्षक जिला टोंक, विजेन्द्र भाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक, राजेन्द्र विद्यार्थी वर्ताधिकारी टोंक, भंवरलाल वैष्णव थानाधिकारी कोतवाली टोंक, उदयवीर थानाधिकारी पीपलू टोंक, कप्तान सिंह अनुसंधान सहायक कार्यालय पुलिस अधीक्षक टोंक, राजेन्द्र टाडा थानाधिकारी झिराना टोंक, मय 45 पुलिस जाप्ता कारागृह पर पहुंचकर जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज की मौजूदगी में जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान में सभी बंदियों, बंदियान बैरिको, बिस्तरों, महिला बंदियान बैरिक, लंगर, शौचालय इत्यादि की तलाशी उपकरणों की सहायता से गहनता से तलाशी ली गई। तलाशी में कारागृह में किसी प्रकार की कोई निषिद्ध सामग्री बरामद नहीं हुई।



