ACTO व ICTO को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

 ACTO व ICTO को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा



डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार 


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चुरु इकाई में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक वाणिज्य कर अधिकारी(ACTO) तथा कनिष्ठ वाणिज्य कर अधिकारी(ICTO) को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए ऑफिस से गिरफ्तार किया।



भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी चूरू को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी द्वारा फर्म के रीर्टन्स नही भरने पर फर्म को डीफाल्टर नही करने के लिए परिवादी व उसके सी.ए. को दो लाख रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर 

एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरवीजन में सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज

ए.सी.बी. चूरू के शब्बीर खान उप अधीक्षक पुलिस के नेतृत्व में मय टीम कार्रवाई करते हुए महेश कुमार सहायक रतनगढ

वाणिज्यिक कर अधिकारी (ACTO) व नरेन्द्र सिंह कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी (ICTO) को अपने कार्यालय कक्ष में एक लाख रूपये रिश्वत के प्राप्त कर अपने कार्यालय में पास की सीट पर बैठे नरेन्द्र सिंह जेसीटीओ को दिये जिसने उक्त रिश्वती राशि मिनी कैरी बैग में डालकर अपनी पेन्ट में रख लिये। रिश्वत राशि प्राप्त करने पर एसीटीओ व जेसीटीओ दोनो को मौके पर रंगे हाथों पकडा गया। रिश्वती राशि एक लाख रूपये नरेन्द्र सिंह जेसीटीओ से बरामद की गई । एक लाख रूपये रिश्वत राशि लेते हुऐ रंगे हाथो गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद की गई। मौके पर कार्रवाई जारी हैं।


एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने