ठेकेदार की मनमानी, जनप्रतिनिधियो एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य।
निर्माण कार्य पूर्ण भी नही हुआ उससे पहले ही टूटी टंकी की सीढ़ियां।
बोली/सवाई माधोपुर:- उपखंड क्षेत्र बोंली की ग्राम पंचायत थडोली के बंधावल गांव में जनता जल योजना के अंतर्गत जलदाय विभाग द्वारा निर्मित टंकी की सीढ़ियां निर्माण कार्य अभी पूरा भी नही हुआ और उससे पहले ही टंकी की सीढ़ियां धराशाही हो गई। ग्रामीणों के अनुसार रविवार रात को हल्की हवाये चल रही थी तो टंकी से कुछ गिरने की आवाज आई ग्रामीणों ने सुबह जाकर देखा तो टंकी की सीढ़ियां धराशाही हुई पड़ी थी। ग्रामीणों ने बताया की दरअसल इस टंकी का निर्माण कार्य जनता जल योजना के अंतर्गत पिछले लगभग 2 वर्ष से चल रहा है और अभी निर्माण कार्य पूर्ण भी नही हुआ था इससे पहले ही सीढ़ियों को यूं गिरना दर्शाता है की इस योजना में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम विभागीय अधिकारियों की मिलीभत से निर्माण कार्य में PHED ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन समग्री का उपयोग किया जा रहा है। करोड़ों की जनता जल योजना विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टचार की भेट चढ़ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तो केवल सीढियां गिरी है निर्माण कार्य में उपयोग की गई सामग्री से तो लगता है की ये टंकी 3 4 साल भी नही निकाल पाए। साथ ही टंकी गांव की बीच में स्थित होने एवम पास में ही मंदिर व उच्च प्राथमिक विद्यालय होने आगे चलके कही ग्रामीणों एवम विद्यार्थियो को जानमाल की हानि हो सकती है। इस तरह घटिया निर्माण की वजह से ग्रामीणों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवम जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने टंकी के निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच एव ज़िम्मेदार अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।

