बुलाया तो गए नही, आये तो मिले नही, मालपुरा के ईओ साब
मालपुरा। कुराड में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में आज पहुँची जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने ईओ मालपुरा अनिल कुमार झिगोनिया को जब कुराड शिविर में बुलाया तो ईओ साब वहा जाना मुनासिब नही समझे और जब कलेक्टर चिन्मय गोपाल खुद पालिका पहुँची तो ईओ साब पालिका में भी नही मिले, जहा जिला कलेक्टर ने गहरी नाराजगी प्रकट की, करीब 15- 20 मिनट बाद पालिका पहुचे ईओ साब से पालिका में विगत दिनों से चल रहे मामले की ली जानकारी,