कोई टाइटल नहीं

आज  5  केन्द्रों  पर  कोविशिल्ड  व  11  केंद्रों पर कोवैक्सीन के लगेंगे टीके

मालपुरा ।  बीसीएमओ डॉ संजीव चौधरौ व डॉ नासिर ने बताया कि आज बुधवार को ब्लॉक में 5 केन्द्रों पर कोविशिल्ड व 11 केंद्रों पर को वैक्सीन के कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया की आज मालपुरा नया अस्पताल, रिंडलिया, लावा, लांबाहरिसिंह, व डिग्गी पर कोविशिल्ड वैक्सीन के टीके लगाए जायेंगे वही मालपुरा पुराना अस्पताल, लावा, डिग्गी चांदसेन, कडीला, टोरडी, सोडा, नगर, कलमंडा, पचेवर, लांबाहरिसिंह केंद् पर को वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने