कोई टाइटल नहीं

भीपुर  में  आम  रास्ते पर फैले कीचड़ से आमजन हुआ परेशान, ग्राम पंचायत कुम्भकर्णी नींद में 

मालपुरा। ग्राम पंचायत धोली के भीपुर गाँव में आम रास्ते में पिछले कई महिनों से कीचड़ व बरसाती पानी भरा हुआ है। जिसके चलते नागरिकों का रहना व निकलना दुश्वार हो रखा है।  ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम पंचायत और प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है,  समस्या जस की तस बनी हुई है, ग्राम पंचायत प्रशासन कुंभकरण की नींद से उठने का नाम तक नहीं ले रहा है, कीचड़ व बरसाती पानी भरे होने से मच्छरों के पनपने व मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों का खतरा बना हुआ है। 
✍️✍️शंकर खारोल

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने