सरपंच ठा हेमेंद्र सिंह ने रोड से विलायती बबूल कटवा ग्रामीणो को दी बड़ी राहत
मालपुरा। टोरडी ग्राम पंचायत सरपंच ठा हेमेंद्र सिंह ने राकेश जैन के मकान से खोडिया भेरू जी महाराज मंदिर की ओर जा रहे रास्ते पर दोनो ओर उगे विलायती बबूलों को कटवाकर ग्रामीणो को दी बड़ी राहत, ग्रामीणों ने सरपंच हेमेंद्र सिंह का जताया आभार।