कोई टाइटल नहीं

राज  उच्च  माध्यमिक  विद्यालय मालपुरा में गांधी दर्शन पर हुआ सेमिनार का आयोजन

महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर प्रदेश भर में गांधी पखवाड़े के आयोजन के क्रम में आज गांधी दर्शन पर एक सेमिनार का आयोजन राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम संयोजक कैलाश सोनी ने बताया कि सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राकेश बैरवा मौजूद रहे। डॉ राकेश बैरवा ने आह्वान किया कि अहिंसा को यदि मन और वाणी में ही स्थान दे दिया जाए तो हिंसा तो कभी होगी ही नही। मुख्य वक्ता के रूप में प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि गांधी का दर्शन सत्य और अहिंसा पर आधारित है जो प्रासंगिक था और रहेगा। व्याख्याता डॉ राजकुमार वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन व्याख्याता जगदीश गुर्जर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने